वांग यी ने थाई विदेश मंत्री सिहासाक फुआंगकेटकेव से मुलाकात की


बीजिंग, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने चीन के युन्नान प्रांत के युक्सी शहर में थाई विदेश मंत्री सिहासाक फुआंगकेटकेव से मुलाकात की।

वांग यी ने सिहासाक से चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ओर से राजा महा वजिरालोंगकोर्न को हार्दिक शुभकामनाएं और नव वर्ष की बधाई देने को कहा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष चीन और थाईलैंड के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है। राजा वजिरालोंगकोर्न ने चीन की अपनी पहली ऐतिहासिक राजकीय यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की, और राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उनके साथ साझा भविष्य वाले चीन-थाईलैंड समुदाय के निर्माण को आगे बढ़ाने पर एक महत्वपूर्ण सहमति बनाई, साथ ही द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए एक खाका भी तैयार किया।

वांग यी ने कहा कि आपसी विश्वास और आपसी सहयोग चीन-थाईलैंड संबंधों की महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं। थाईलैंड ने हाल ही में एक-चीन सिद्धांत के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता और ‘थाइवान की स्वतंत्रता’ के विरोध को दोहराया, जिसने चीन की राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए अपना मजबूत समर्थन प्रदर्शित किया। चीन ने इसकी सराहना की।

वांग यी ने कहा कि चीन थाई-कंबोडिया सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति को लेकर बेहद चिंतित है और संघर्ष के कारण हुई नागरिक हताहतों और विस्थापन से बेहद दुखी है। सभी पक्षों के प्रयासों के फलस्वरूप, थाई और कंबोडियाई सेनाओं ने युद्धविराम समझौते पर सहमति जताई, जो शांति की दिशा में पहला कदम है, जिससे चीन खुश है। चीन थाईलैंड और कंबोडिया में शांति बहाल करने के अपने प्रयासों को जारी रखेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button