शाहजहांपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन और ददरौल विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। शाहजहांपुर लोकसभा सीट और ददरौल विधानसभा उपचुनाव के लिए 10-10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सुबह सात बजे से छह बजे तक मतदान होगा। अब मतदाताओं की बारी है अपने मताधिकार का प्रयोग कर नेता चुनने की। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।
पिछले दो लोकसभा चुनावों की बात करें तो मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम ही रहा था। शहरी मतदाता खासतौर पर फिसड्डी साबित हुए। 2009 के लोकसभा चुनाव में केवल 48.84 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। इसमें शहरी क्षेत्र में सबसे कम मात्र 38.92 फीसदी वोटिंग हुई थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कुछ सुधरा लेकिन 57. 04 प्रतिशत तक ही पहुंच सका। शहर में सबसे कम 50.08 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
2019 के आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ने की बजाय नीचे गिर गया। कुल 55.85 प्रतिशत मतदान हुआ। शहर में सबसे कम 50.47 प्रतिशत मतदान रहा। अब जरूरत है जागरूक होकर मतदान प्रतिशत को सुधारने की। शहरी मतदाताओं को जागरूक होने की जरूरत है। लोकतंत्र के उत्सव में घर पर बैठकर छुट्टी मनाना नहीं है बल्कि बूथ तक पहुंचकर वोट डालना है।1984 में हुआ था सर्वाधिक मतदान
इतिहास की बात करें तो सबसे अधिक मतदान 1984 में हुआ था। तब 61.36 प्रतिशत मतदान हुआ था। 1999 में थोड़े कम 60.47 फीसदी मतदाता अपना वोट डालने पहुंचे थे। सबसे कम मतदान 1962 में हुआ था। तब महज 41.38 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया था। अब मौका है जब सर्वाधिक मतदान के पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त कर सकते हैं। इस बार पुनरीक्षण अभियान में लगभग 127228 नए वोटर जुड़े हैं। ऐसे में उम्मीद है कि ये युवा वोटर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपना योगदान देंगे।
गत विधानसभा चुनाव में हुआ था 59.28 प्रतिशत मतदान
2022 के विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 59.28 प्रतिशत रहा था। कटरा में 58, जलालाबाद में 59.67, तिलहर में 57, पुवायां में 63.01 प्रतिशत मतदान हुआ था। ददरौल में 61.50 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। शहर में सबसे कम 56.50 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। यही वजह है कि मतदान के प्रति जागरूकता के लिए प्रशासन का सर्वाधिक फोकस शहरी क्षेत्र में होता है।
शाहजहांपुर में कुल मतदाता हैं 23,28,209
पुरुष मतदाता – 12,49,414
महिला मतदाता – 10,78,645
थर्ड जेंडर – 150
कुल मतदान केंद्र – 1792
मतदेय स्थल – 2481
जोनल मजिस्ट्रेट – 44
सेक्टर मजिस्ट्रेट – 246
फ्लाइंग स्क्वायड टीम – 20