जंतर-मंतर से उठी आवाज, सुप्रीम कोर्ट से पीड़िता को मिलेगा न्याय

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। उन्नाव रेप केस की पीड़िता का समर्थन और कुलदीप सेंगर के विरोध में जंतर-मंतर पर रविवार को कई सामाजिक संस्थाओं की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि सुप्रीम कोर्ट से हमें उम्मीद है कि पीड़िता को न्याय मिलेगा।
कांग्रेस नेता उदित राज भी जंतर-मंतर पहुंचे और कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़िता को न्याय दिलाने तक उनके साथ है और उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा।
उन्होंने कहा कि आश्चर्य है कि अपराधी को भाजपा के बड़े नेताओं से समर्थन मिल रहा है, भाजपा छोड़ ऐसी कोई पार्टी नहीं रही है, जो ऐसे लोगों के समर्थन में आए। सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।
दूसरी ओर जंतर-मंतर पर हल्की झड़प भी देखने को मिली, जब कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थन में एक महिला बैनर लेकर विरोध जताने पहुंची।
उन्नाव रेप पीड़िता की मां ने कहा कि मुझे सिर्फ इंसाफ चाहिए। मेरे बच्चे सड़कों पर भटक रहे हैं, और उनकी सुरक्षा भी हटा दी गई है। प्लीज मेरे बच्चों को सुरक्षा दीजिए। हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है। जंतर-मंतर पर मेरे बच्चे को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, मुझे और मेरी बेटी को बुरी तरह पीटा गया। हम बस कोर्ट से इंसाफ की उम्मीद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि उन्हें या तो मौत की सजा दी जाए या जिंदगी भर जेल में रखा जाए। उन्होंने मुझे मारने का कॉन्ट्रैक्ट लिया है। मेरी सीएम योगी से गुजारिश है कि वे इस मामले को देखें और सेंगर को अपनी पार्टी से निकाल दें।
जंतर-मंतर पर कुलदीप सेंगर के समर्थन में आई एक महिला को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना ने कहा कि मानवता इंसान में थोड़ी बची रहनी चाहिए। सिर्फ मीडिया का आकर्षण पाने के लिए बेतुके मुद्दों को उठाना ठीक नहीं है। एक महिला के तौर पर उन्हें दर्द समझना चाहिए। एक दोषी का समर्थन क्यों करना है?
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से हमें उम्मीद है कि न्याय मिलेगा। आंदोलन के बाद भी न्याय नहीं मिलेगा तो मुझे लगेगा कि इस बेटी के साथ अन्याय ही होगा। हमें अपनी सुरक्षा को लेकर काफी डर लगता है, दिन में भी सुरक्षित नहीं हैं। उस बेटी को न्याय मिलना चाहिए।
–आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम