Vivo अपने कस्टमर्स के लिए जल्द ही अपनी प्रीमियम फोन सीरीज Vivo X100 को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लॉन्च डेट की जानकारी साझा कर दी है। नई जानकारी सामने आई है कि अप्रैल में इसके एक और मॉडल को लॉन्च कर सकती है जिसमें 200MP पेरिस्कोप कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
जैसा कि हम जानते हैं कि जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने कस्टमर्स के लिए नई सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये सीरीज Vivo X100 है , जिसमें दो स्मार्टफोन- Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल किए गए है।
हालांकि नई रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि कंपनी अगले साल अप्रैल में इस सीरीज के अन्य डिवाइस यानी Vivo X100 Pro Plus को लॉन्च कर सकती है। बड़ी खबर ये है कि इस डिवाइस के साथ कंपनी अपने कस्टमर्स के 200MP का कैमरा मिलता है।
रिपोर्ट में मिली जानकारी
- मीडिया रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि कंपनी इस फोन को टॉप कैमरा फीचर के साथ ला सकती है।
- लीक के बारे में जानकारी देने वाली साइट डिजिटल चैट स्टेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर एक पोस्ट साझा किया है।
- इस पोस्ट में बताया गया है कि सबसे महंगे वीवो X100 प्रो प्लस मॉडल में 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होने की बात कही गई है।
- इसके अलावा इस डिवाइस में आपको 10x ऑप्टिकल ज़ूम और 200x तक डिजिटल जूम की भी सुविधा मिल सकती है।
क्या होंगे खास फीचर्स
- रिपोर्ट की माने तो कंपनी एक प्रोटोटाइप की टेस्टिंग कर रही है जिसमें 1/1.5 इंच सेंसर मिल सकता है। यह 4.3X ऑप्टिकल जूम और 100mm फोकल लैंथ देता है।
- इसमें आपको 2K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट भी मिल सकता है।
- कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर-फेसिंग कैमरा ऐरे में सोनी के LYT-900 ‘वन-इंच टाइप’ सेंसर के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा भी हो सकता है।
- बता दें कि इस फोन में आपको वीवो X100 प्रो प्लस बेस मॉडल में 512GB स्टोरेज के साथ 12GB रैम की सुविधा हो सकती है।