'मैं यहां हूं' से विवेक दहिया का जज्बाती रिश्ता, कहा- 'मेरे भीतर गाने की हर धुन की गूंज'


मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। मशहूर एक्टर विवेक दहिया अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। इस कड़ी में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘वीर-जारा’ के गाने ‘मैं यहां हूं’ पर लिप-सिंक करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

एक्टर ने बताया कि ‘मैं यहां हूं’ गाने ने उनके दिल पर गहरा असर छोड़ा है। जब भी वह यह गाना सुनते हैं, तो उन्हें कोई भावुक या यादगार अनुभव होता है।

गाने से खास जुड़ाव के बारे में बताते हुए विवेक ने कैप्शन में लिखा, “कल रात मैं हंगामा ओटीटी की सक्सेस पार्टी से लौट रहा था। सब शांत था, इतना सुकून था कि मैं अपने पुराने ख्यालों में चला गया। मेरे कॉलेज के दिनों में यह ‘मैं हूं ना’ गाना सिर्फ एक रोमांटिक सॉन्ग नहीं था, बल्कि एक भावना थी, एक एहसास था। इस एहसास को शब्दों में बता पाना मुश्किल है। गाने की धुन आज भी मेरे भीतर गूंजती रहती है। यश चोपड़ा की यह प्रेम कहानी समय से परे है। शाहरुख की परफॉर्मेंस सीधा दिल को छू लेती है। यह सिर्फ मेरे लिए एक याद है, एक मूड है और यह एक रिमाइंडर है कि कैसे कला हमारे भीतर तक समा सकती है।”

बता दें कि ‘मैं हूं ना’ गाने को उदित नारायण ने गाया था, जबकि इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे। इसे शाहरुख खान और प्रीति जिंटा पर फिल्माया गया था।

हाल ही में विवेक मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में गेस्ट बनकर गए। वहां उन्होंने बताया कि उन्हें सलमान खान के होस्ट वाले कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में कोई दिलचस्पी नहीं है।

पॉडकास्ट में भारती ने पूछा कि अगर उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला तो वह क्या करेंगे? इसके जवाब में विवेक ने कहा, “नहीं, बिग बॉस बिल्कुल भी नहीं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या वह बिग बॉस देखते हैं, विवेक और उनकी पत्नी दिव्यंका ने एक साथ कहा, “नहीं, हम नहीं देखते।”

दिव्यांका ने कहा, “असल में, ऐसी कुछ बातें हो रही थीं कि शायद विवेक को बिग बॉस के लिए कॉल आ सकता है। तो मैंने कहा, ‘चलो शो देखना शुरू करते हैं।’ लेकिन बिग बॉस में जिस तरह की लड़ाइयां चल रही थीं, हमें लगा कि यह सब कुछ ज्यादा ही निगेटिव है। मैं इन सबसे दूर भागती हूं।”

विवेक ने कहा, “मैं लड़ सकता हूं, मैं जाट हूं। लेकिन खुद को ऐसी स्थिति में डालना ही क्यों? सिर्फ पैसों के लिए? पैसे कमाने के और भी कई तरीके हैं।”

–आईएएनएस

पीके/एकेजे


Show More
Back to top button