भारत की विदेश नीति को मजबूत करने में अटल बिहारी वाजपेयी की अहम भूमिका रही: वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह के तहत दिल्ली भाजपा की ओर से रविवार को रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस सम्मेलन को स्थानीय विधायक और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता तथा दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संबोधित किया।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के साथ लंबे समय तक काम करने के अनुभव साझा करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले देश सेवा के लिए उनका 45 वर्षों का संघर्ष न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए, बल्कि हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है और हमेशा रहेगा।
इस अवसर पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एक महान नेता थे, जिन्होंने अपने जीवन में कई संघर्षों का सामना किया और तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे। उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। राजनीति में आने से पहले उन्होंने पत्रकारिता से अपने करियर की शुरुआत की थी।
सचदेवा ने कहा कि वाजपेयी के व्यक्तित्व की प्रमुख विशेषताएं उनकी प्रभावशाली वक्तृत्व कला, बौद्धिक क्षमता और संयम थीं। उन्होंने वाजपेयी को एक उत्कृष्ट वक्ता बताया, जिनके भाषण पीढ़ियों तक लोगों को प्रेरित करते रहे। उन्होंने यह भी कहा कि वाजपेयी एक कुशल राजनेता थे और भारत की विदेश नीति को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका रही।
प्रधानमंत्री के रूप में वाजपेयी ने पोखरण परमाणु परीक्षण, लाहौर शिखर सम्मेलन और गोल्डन क्वाड्रिलेटरल परियोजना जैसे कई ऐतिहासिक फैसले लिए। उन्होंने देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कई सुधारों की भी शुरुआत की।
इस सम्मेलन में उत्तर-पश्चिम जिला भाजपा अध्यक्ष विनोद सेहरावत, जिला प्रभारी मेहक सिंह, सह-प्रभारी पूनम चौहान, पूर्व विधायक जय भगवान अग्रवाल, पार्षद प्रवेश वाही, ऋतु गोयल और सिमटा कौशिक सहित स्थानीय मंडल अध्यक्ष, सैकड़ों स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
सचदेवा ने कहा कि देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान के लिए अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया और उन्होंने उन्हें ऐसा नेता बताया जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा को समर्पित कर दिया।
–आईएएनएस
एएमटी/डीकेपी