विराट कोहली ने तेंदुलकर, सहवाग और पोंटिंग को पीछे छोड़ा


इंदौर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में रविवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में शानदार शतक लगाया। विराट के अंतरराष्ट्रीय करियर का यह 85वां शतक था, जबकि वनडे फॉर्मेट का 54वां शतक था। इंदौर में कोहली का यह पहला शतक था। कोहली अपनी इस शतकीय पारी से भारत को जीत तो नहीं दिला सके, लेकिन कई रिकॉर्ड उनके नाम जुड़ गए।

विराट कोहली ने इंदौर वनडे में 108 गेंद पर 124 रन की पारी खेली। इंदौर में उनका यह पहला शतक था, साथ ही दुनिया का यह 35वां मैदान था जिस पर विराट ने शतक लगाया था। इस मामले में विराट ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। तेंदुलकर ने 34 अलग-अलग स्टेडियमों में शतक लगाए थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी फॉर्मेट मिलाकर विराट का यह 10वां शतक था, और इस शतक के साथ ही वह इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने जैक्स कैलिस, जो रूट और तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। तीनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9-9 शतक लगाए हैं।

विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सातवां वनडे शतक था। वे वनडे में इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में कोहली ने सहवाग और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा। सहवाग और पोंटिंग ने वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 6-6 शतक लगाए हैं।

विराट कोहली को चेज मास्टर माना जाता है। उनकी हर बड़ी पारी भारत की जीत की गारंटी मानी जाती है, लेकिन कई बार विराट की शतकीय पारियां भी भारत की जीत के लिए पर्याप्त नहीं हो सकी हैं। इंदौर में आया शतक विराट का ऐसा नौवां शतक था जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इस सूची में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर हैं। उनके 14 शतक भारत की जीत के काम नहीं आ सके हैं।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button