9000 टेस्ट रन बनाने वाले चौथे भारतीय बने विराट कोहली

9000 टेस्ट रन बनाने वाले चौथे भारतीय बने विराट कोहली

बेंगलुरु, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे पहले मैच में 9,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने भारत की दूसरी पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) के बाद चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। हालांकि, इनमें से कोहली (197) पारी के हिसाब से इस मुकाम तक पहुंचने में सबसे स्लो बल्लेबाज रहे।

35 वर्षीय बल्लेबाज, जिन्होंने अब तक साल 2024 में कोई टेस्ट अर्धशतक नहीं जड़ा था, ने अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 31वां टेस्ट अर्धशतक लगाया।

विराट कोहली इंग्लैंड के जो रूट (12,716 रन) के बाद सक्रिय खिलाड़ियों में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। ओवरऑल सूची में वह 18वें स्थान पर हैं।

ग्लेन फिलिप्स ने अंततः कोहली की पारी का अंत 70 रनों पर किया, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था।

तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 231/3 था। सरफराज खान 70 रन बनाकर नाबाद हैं और भारत पहली पारी में 46 रनों पर ढेर होने के बाद 125 रनों से पीछे है, जो घरेलू मैदान पर उनका न्यूनतम स्कोर है।

यशस्वी जायसवाल (35) और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (52) के विकेट गिरने के बाद कोहली और सरफराज ने तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine