विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे में खेलते रहना चाहिए : मोंटी पनेसर

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि भारत को विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के साथ वनडे प्रारूप में खेलना जारी रखना चाहिए। लेकिन, अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट उनका विकल्प ढूंढेगा तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले दोनों ने अचानक टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
रोहित और विराट फिलहाल वनडे फॉर्मेट के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या ये दोनों खिलाड़ी 2027 का वनडे विश्व कप खेलेंगे?
आईएएनएस से बात करते हुए पनेसर ने कहा, “भारत को विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ खेलना जारी रखना चाहिए। उनके पास काफी अनुभव है और उनका टीम में होना बेहद जरूरी है, लेकिन मुझे लगता है कि विश्व कप के लिए ऐसा करना संभव है। भारतीय टीम के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति शायद ज्यादा समस्या पैदा न करे।”
रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते दिखे थे। भारतीय टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था। एशिया कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान यह तीसरी बड़ी ट्रॉफी है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछले एक दशक में वनडे फॉर्मेट में दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर और कप्तान अपना प्रभाव छोड़ा है। वहीं, विराट वनडे फॉर्मेट के श्रेष्ठतम बल्लेबाजों में हैं और सक्रिय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा वनडे रन उनके नाम हैं।
2007 में वनडे में डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने 273 मैचों की 265 पारियों में 32 शतक और 58 अर्धशतक लगाते हुए 11,168 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 264 है, जो रिकॉर्ड है। रोहित वनडे फॉर्मेट में तीन दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।
वहीं, विराट कोहली को आधुनिक समय के महान वनडे बल्लेबाज हैं। वनडे फॉर्मेट में रिकॉर्ड 51 शतक लगाने वाले कोहली ने 302 मैचों की 290 पारियों में 14,181 रन बनाए हैं। उनके नाम वनडे में 74 अर्धशतक भी हैं।
–आईएएनएस
पीएके/एएस