विपुल गोयल ने महाराजा अग्रसेन जयंती में लिया हिस्सा, मूर्ति का किया अनावरण


करनाल, 22 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के करनाल में सोमवार को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर सेक्टर 8 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने महाराजा अग्रसेन की मूर्ति का अनावरण किया।

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक जगमोहन आनंद और मेयर रेणु बाला गुप्ता भी उपस्थित रहे। इस दौरान नवरात्रि के पावन अवसर पर उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दी गईं।

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अपने संबोधन में कहा, “मैं सभी देशवासियों को महाराजा अग्रसेन जयंती और नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने वैश्य समाज की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए महाराजा अग्रसेन जयंती को प्रदेश स्तरीय उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया।”

उन्होंने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि सरकार ने पहली बार इस जयंती को भव्य स्तर पर आयोजित किया।

इसके साथ ही विपुल गोयल ने जीएसटी दरों में कमी की घोषणा को भी ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा, “आज का दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि जीएसटी की दरों को 18 प्रतिशत और 5 प्रतिशत के स्लैब में समायोजित किया गया है। कई वस्तुओं को टैक्स मुक्त किया गया है, जबकि कई अन्य को 5 प्रतिशत स्लैब में लाया गया है। इससे आम लोगों का व्यवसाय बढ़ेगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।”

उन्होंने केंद्र सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह निर्णय देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा। नवरात्रि के पावन अवसर पर जीएसटी स्लैब में यह बड़ा बदलाव आम जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। भारत की मौजूदा टैक्स संरचना विश्व की सर्वश्रेष्ठ व्यवस्थाओं में से एक है। यह कदम न केवल हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा, बल्कि उन देशों द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ से भी भारत को राहत मिलेगी।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को हमेशा कुछ न कुछ कहना होता है, लेकिन सरकार के इस कदम से आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महाराजा अग्रसेन के सामाजिक समरसता और व्यापारिक एकता के सिद्धांतों को याद किया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज ने भी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

–आईएएनएस

एकेएस/डीएससी


Show More
Back to top button