बांग्लादेश में हिंसा : बीएनपी कार्यकर्ता अपने नेता की मौत के विरोध में सड़क पर उतरे


ढाका, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और इससे जुड़े संगठनों ने अपने नेता की मौत के विरोध में बुधवार को भोला-वेलुमिया सड़क को अवरुद्ध कर दिया।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, मृतक की पहचान जमालउद्दीन हाउलादर के रूप में हुई। वह वेलुमिया यूनियन के बीएनपी वार्ड अध्यक्ष थे। भोला जिले में भूमि विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में उनकी मौत हुई।

यह घटना मंगलवार को हुई जब कुंजापट्टी गांव के मोहम्मद इब्राहिम और मोहम्मद आलम के नेतृत्व में दो प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच जमीन के स्वामित्व को लेकर टकराव हुआ।

तनाव बढ़ने पर, बीएनपी नेता बीच-बचाव करने के प्रयास में घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उन पर जानलेवा हमला किया गया। बारिसल के एक निजी क्लिनिक में जमालउद्दीन को ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वेलुमिया यूनियन बीएनपी महासचिव मुहम्मद नूरुल इस्लाम ने बांग्लादेश के प्रमुख दैनिक ‘प्रोथोम अलो’ को बताया कि जमालउद्दीन दोनों दलों के बीच झड़प को रोकने के लिए गए थे। लेकिन, इब्राहिम रारी के बेटे ने उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों, बीएनपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस घटना में निष्पक्ष सुनवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

भोला सदर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अबू शहादत मुहम्मद हचनैन परवेज़ ने कहा, “इस घटना में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर भेजा जाएगा।”

अगस्त 2024 में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से बांग्लादेश हिंसा और विरोध प्रदर्शनों की चपेट में है।

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button