शनिदेव का किरदार निभाने के लिए अपना बेस्ट देने का प्रयास कर रहा हूं : विनीत कुमार चौधरी


मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। ‘कर्माधिकारी शनिदेव’ में शनि का किरदार निभा रहे एक्टर विनीत कुमार चौधरी ने अपने किरदार की ट्रांसफॉर्मेटिव जर्नी के बारे में बात की और कहा कि वह अपने रोल के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

विनीत ने कहा: “शो में शनिदेव का किरदार निभाकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं। यह मेरे लिए सीखने का अनुभव है, और मैं भूमिका में प्रामाणिकता लाने के लिए अपना बेस्ट देने का प्रयास कर रहा हूं।”

उन्होंने कहा, ”शनि से शनिदेव के पद तक पहुंने के लिए बदलाव उल्लेखनीय है, जिसमें उनके स्वरूप और दिव्य शक्तियों में परिवर्तन शामिल हैं। मुझे विश्वास है कि दर्शक इसकी सराहना करेंगे, कहानी में एक दिलचस्प मोड़ आएंगे।

विनीत ने कहा: “एक देवता का रोल निभाने के लिए प्रैक्टिस की जरूरत होती है, और मैं इसे सटीकता के साथ चित्रित करने के लिए जिम्मेदारी की भावना महसूस करता हूं।”

‘कर्माधिकारी शनिदेव’ शेमारू टीवी पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button