विंध्यवासिनी देवी के दर मिर्जापुर पहुंचीं अक्षरा सिंह, देवी के किए दर्शन


मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री अक्षरा सिंह इन दिनों भक्ति भाव में डूबी नजर आ रही हैं। अभिनेत्री उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित शक्तिपीठ विंध्यवासिनी देवी के दर पहुंचीं, जहां उन्होंने दर्शन कर देवी का आशीर्वाद लिया।

इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने प्रशंसकों को बताया कि वह मंदिर पहुंचीं और देवी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।

अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “प्रयागराज में इवेंट करके लौटते हुए मां विंध्यवासिनी के दर्शन हुए।”

शेयर की गई तस्वीरों में अक्षरा गुलाबी रंग की साड़ी पहने हाथों में माता के चढ़ावे का सामान लिए नजर आईं। वहीं, माथे पर रोली लगाए नजर आईं।

इससे पहले अभिनेत्री वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची थीं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दी थी।

अभिनेत्री ने कैप्शन में मंदिर के पुजारी श्रीकांत शर्मा का उल्लेख करते हुए लिखा था, “फिल्म ‘रुद्र शक्ति’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इस मौके पर रुद्र की पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हमारे महाराज श्रीकांत जी के सानिध्य में रहकर पूजा करने का अनुभव ही कुछ और होता है।”

पिछले महीने अक्षरा सिंह मध्य प्रदेश के दतिया स्थित पीतांबरा पीठ पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने राजसत्ता की देवी मां पीतांबरा के दर्शन किए थे।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में अभिनेत्री गुलाबी रंग की साड़ी पहने हाथ में प्रसाद लिए नजर आईं। वह माथे पर रोली का तिलक और गले में प्रसाद स्वरूप मिली गेंदे के फूलों की माला भी पहने दिखीं।

मध्यप्रदेश के दतिया जिले में स्थित मां पीतांबरा के मंदिर में दर्शन करने के लिए देश भर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। यह पीठ राज्य के सबसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों में से एक है, जहां देश भर से भक्त पहुंचते हैं। पीतांबरा देवी को शत्रुओं का नाश करने वाली और राजसत्ता की देवी माना जाता है। राजसत्ता की कामना रखने वाले भक्त उनकी आराधना करते हैं।

इस सिद्ध पीठ में राजनीति में सफलता की कामना के साथ पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम राजनीतिक गण माता का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच चुके हैं। मान्यता है कि यहां दर्शन करने से मनोकामना पूरी होती है और राजसत्ता का सुख मिलता है।

–आईएएनएस

एमटी/एएस


Show More
Back to top button