फर्रुखाबाद: डीसीएम की टक्कर से दो सगी बहनें और चचेरे भाई की मौत, ग्रामीण ने किया प्रदर्शन

फर्रुखाबाद, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक चचेरे भाई और दो सगी बहनों की मौत हो गई।
मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव भूड़ नगला निवासी राजन (19) अपनी चचेरी बहन काजल (15) और सेजल (12) को पड़ोस के गांव स्थित एक स्कूल में छोड़ने जा रहा था। तीनों जैसे ही मुख्य मार्ग पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों सड़क पर दूर जा गिरे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजन और काजल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल सेजल को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद डीसीएम के आगे के हिस्से में बाइक बुरी तरह फंस गई थी। इससे टक्कर की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है। समय पर पुलिस के न आने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने लगे। विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने शव को सड़क से हटाने से इनकार कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि डीसीएम चालक की लापरवाही ने तीन निर्दोष जिंदगियां खत्म कर दीं, इसलिए कार्रवाई के बिना वे शव नहीं उठने देंगे। पुलिस ने परिजनों को समझाने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि घटना की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस डीसीएम चालक की तलाश में जुटी है, जबकि ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं, लेकिन सूचना देने के बाद भी पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं आता है। उनका कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द डीसीएम चालक को गिरफ्तार करे तभी हम लोग शव उठाएंगे।
–आईएएनएस
एसएके/वीसी