हरदोई जिले का विकास योगी सरकार की प्राथमिकता : असीम अरुण


हरदोई, 20 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने हरदोई दौरे के दौरान संडीला क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

मंत्री असीम अरुण ने कहा, “हरदोई जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में आज का दौरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत हुआ। इस दौरे के दौरान हमारा मुख्य ध्यान हरदोई में प्रगति पर था, खासकर संडीला औद्योगिक क्षेत्र में, जहां उत्पादन में सुधार हो रहा है। उत्पादन को और कैसे बढ़ाया जाए, इसको लेकर हमारी सरकार प्रयासरत है। योगी सरकार का फोकस औद्योगिक चुनौतियों का समाधान करने के साथ-साथ विकास को बढ़ावा देने का है।”

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण की अध्यक्षता में संडीला के वरुण बेवरेज औद्योगिक प्रतिष्ठान में औद्योगिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भविष्य में व्यवस्थित विकास पर जोर दिया जाना चाहिए और इस दिशा में सरकार पूरी तरह से प्रोत्साहन देने के लिए तत्पर है।

मंत्री ने विशेष रूप से प्लेज पार्क को लेकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन योजनाएं बनाई जा रही हैं। जब उद्योगों का व्यवस्थित विकास होगा, तो न केवल स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

असीम अरुण ने जीएसटी की धारा 74 के प्रयोग पर भी जोर देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी इस मामले में अत्यंत सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि जीएसटी के प्रावधानों का सही तरीके से पालन करना उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण है, और अधिकारियों को इसे लेकर पूरी समझ और जवाबदेही के साथ कार्य करना चाहिए।

संगोष्ठी के दौरान, मंत्री ने उद्योगपतियों और अधिकारियों से संवाद किया और उनके मुद्दों को सुनते हुए सरकार के प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में सुझाव दिए।

–आईएएनएस

एकेएस


Show More
Back to top button