मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। एक्टर विजय राज ने सीरीज ‘मर्डर इन माहिम’ में अपने को-स्टार आशुतोष राणा के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया।
विजय ने कहा, “आशुतोष के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव है। हमारा बॉन्ड इतना नेचुरल है, मानो हम दोस्त कहीं साथ में घूम रहे हैं। ऐसे टैलेंटेड एक्टर के साथ सहयोग करने से निस्संदेह काम आसान हो जाता है।”
लेखक जेरी पिंटो की चर्चित किताब पर बनी सीरीज मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। जो एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी को उजागर करती है।
सीरीज में आशुतोष ने पीटर का किरदार निभाया है और विजय ने जेंडे की भूमिका निभाई है। कहानी में दोनों के बीच खोई हुई दोस्ती के मेल-मिलाप को दिखाया गया है।
विजय ने कहा, “एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने से मुझ पर अनोखा प्रभाव पड़ा। ऐसी भूमिकाएं मुझमें आत्मविश्वास पैदा करती है और यह हमेशा गर्व की बात है। ‘मर्डर इन माहिम’ में आशुतोष के साथ काम करना बेहद खास अनुभव रहा।”
“यह सिर्फ भूमिका के बारे में नहीं है, यह पुलिस अधिकारियों की बहादुरी और सम्मान दिखाने के बारे में है, जो मुझे इसके बारे में अच्छा महसूस कराता है।”
राज आचार्य द्वारा निर्देशित, ‘मर्डर इन माहिम’ 10 मई को जियो सिनेमा प्रीमियम पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
–आईएएनएस
पीके/जीकेटी