विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना करेंगे 'रणबाली' में धमाकेदार वापसी, सामने आई पहली झलक

मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता विजय देवरकोंडा जल्द ही फैंस को एक नया तोहफा देने वाले हैं। उनकी नई फिल्म का नाम ‘रणबाली’ है, जिसमें वे रश्मिका मंदाना के साथ लीड रोल में नजर आएंगे। सोमवार को मेकर्स ने इसकी खास झलक शेयर की।
19वीं सदी पर आधारित यह फिल्म ऐतिहासिक घटनाओं से प्रेरित है। यह फिल्म ब्रिटिश काल के दौरान की कहानी है, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम, विद्रोह और पहचान की लड़ाई जैसे मुद्दे दिखाए जाएंगे।
अभिनेता विजय देवरकोंडा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की झलक शेयर की। इसमें विजय एकदम इंटेंस लुक में दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता ने लिखा, “अंग्रेजों ने उन्हें ‘जंगली’ कहा था। मैं इससे इनकार नहीं करता, लेकिन वह हमारे जंगली थे। पेश है एक और सिर्फ एक ‘रणबाली’ और हमारी उस इतिहास की सच्चाई सामने रखते हुए, जिसे दबाने की उन्होंने कोशिश की थी।”
टीजर में विजय देवरकोंडा बड़े पावरफुल और इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म में एक्शन, इमोशंस और पीरियड ड्रामा का शानदार मिश्रण होगा। सबसे खास बात यह है कि हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘द ममी’ के विलेन अर्नोल्ड वोस्लू इस फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। वे एक खूंखार ब्रिटिश अधिकारी के किरदार में विजय के सामने खलनायक बनेंगे।
इसकी झलक में ब्रिटिश राज के समय भारत पर हुए अत्याचार, सूखा पैदा करने वाली नीतियां और बड़े पैमाने पर शोषण दिखाया गया है। यह फिल्म ब्रिटिश काल की क्रूरता और एक हीरो की कहानी को दिखाएगी।
फिल्म के डायरेक्टर राहुल सांकृत्यायन हैं और इसे माइथ्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस कर रही है। यह विजय और रश्मिका की जोड़ी की नई फिल्म है, जो पहले ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कामरेड’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। फैंस अब ट्रेलर और रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
–आईएएनएस
एनएस/एबीएम