केंद्र सरकार की मदद से बिहार में विकास की गति तेज हुई : विजय चौधरी


पटना, 22 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हम लोग केंद्र सरकार की मदद से और भी तेज गति से काम कर रहे हैं। बिहार में हम लोग काम पहले भी कर रहे थे, लेकिन अभी केंद्र सरकार मदद कर रही है। इसी कारण हमारे काम और विकास की गति ज्यादा तेज हो गई है।

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राहत की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा, “कई योजनाएं हैं, जो बिहार सरकार की तरफ से केंद्र सरकार को समर्पित की गई हैं। केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट में 11,000 करोड़ रुपए का एक अलग से प्रावधान बिहार में सिंचाई और बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए कर दिया है। इसके लिए हम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया है।”

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कई काम भी कर रही है। केंद्र सरकार ने आश्वासन भी दिया है कि इसके अलावा भी बिहार के विकास के लिए अगर धन की आवश्यकता होगी, तो उसमें मदद की जाएगी। यह स्वागतयोग्य बात है और हम लोग उम्मीद भी रखते हैं। अभी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर भी आने वाले हैं। हम लोग केंद्र सरकार की मदद से और भी तेज गति से काम कर रहे हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा को लेकर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही इस पार्टी को खड़ा किया है। पार्टी के अंदर जो कुछ करना है, वे ही करेंगे। इसमें किसी दूसरे को दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है और न ही सलाह देने की।

–आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम


Show More
Back to top button