दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री चो हरित विकास पर वार्ता के लिए जाएंगे वियतनाम


सोल, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ताए-युल इस सप्ताह वियतनाम की यात्रा पर जाएंगे, जहां वे सतत विकास पर केंद्रित एक अंतरराष्ट्रीय बैठक में हिस्सा लेंगे।

दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्रालय ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। चो मंगलवार से गुरुवार तक वियतनाम की राजधानी हनोई में आयोजित होने वाले पी4जी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

पी4जी यानी “हरित विकास के लिए साझेदारी और वैश्विक लक्ष्य 2030” एक बहुपक्षीय पहल है, जिसका उद्देश्य हरित विकास और सतत अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा देना है। इस चौथे पी4जी शिखर सम्मेलन के दौरान मंत्री चो वैश्विक जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता पर बल देंगे।

इसके साथ ही वह दक्षिण कोरिया की ओर से पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के प्रयासों को भी उजागर करेंगे।

अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री चो अपने वियतनामी समकक्ष बूई थान सॉन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दूसरे दौर में भी शामिल होंगे। दोनों देशों के शीर्ष राजनयिकों के बीच यह दूसरी मंत्रिस्तरीय वार्ता होगी।

पहली ऐसी बैठक मई 2024 में दक्षिण कोरिया में आयोजित की गई थी। यह विदेश मंत्री स्तर की बातचीत उस निर्णय का हिस्सा है, जो जून 2023 में हनोई में आयोजित दक्षिण कोरिया-वियतनाम शिखर सम्मेलन के बाद लिया गया था।

इस बीच, दक्षिण कोरिया के विदेशी मुद्रा बाजार में अस्थिरता पिछले सप्ताह अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। यह उतार-चढ़ाव तब सामने आया है जब कोरिया ने अमेरिकी डॉलर और वॉन के बीच व्यापार के घंटों को बढ़ा दिया था।

अप्रैल के दूसरे सप्ताह में वॉन-डॉलर विनिमय दर में 67.6 वॉन का साप्ताहिक उतार-चढ़ाव देखा गया, जो जुलाई 2024 के बाद से सबसे अधिक है।

शुक्रवार को आफ्टर-ऑवर्स ट्रेडिंग में कोरियाई वॉन 1,421 प्रति अमेरिकी डॉलर पर दर्ज किया गया, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 40 वॉन मजबूत रहा। यह 5 दिसंबर के बाद वॉन का सबसे मजबूत स्तर रहा।

–आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी


Show More
Back to top button