पुनीत खुराना के सुसाइड से पहले का वीडियो सामने आया, मामले की जांच में जुटी पुलिस


नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। मॉडल टाउन स्थित कल्याण विहार इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 40 साल के पुनीत खुराना ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अब एक मोड़ आया है, जब पुनीत का सुसाइड से पहले बनाया गया एक 1:51 मिनट का वीडियो सामने आया है।

यह वीडियो पुनीत के सुसाइड करने से पहले का बताया जा रहा है। वीडियो में पुनीत अपनी पत्नी और उसके परिजनों के बारे में बोलते हुए नजर आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो मौत से कुछ मिनट पहले का है। पुनीत खुराना की मौत के बाद, उनके परिवार ने उसकी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसने पुनीत को आत्महत्या के लिए उकसाया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुनीत खुराना की बहन ने अपनी भाभी पर पुनीत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। मृतक की बहन लीला ने बताया कि मेरे भाई की पत्नी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। वह बार-बार कहती थी कि सुसाइड क्यों नहीं कर लेते। जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। मैं चाहती हूं कि मेरे भाई को इंसाफ मिले। पत्नी की प्रताड़ना के अलावा, भाई के ससुराल पक्ष के लोग भी उसको नुकसान पहुंचाने की धमकी देते थे। वह बहुत परेशान था।

पुनीत के परिजनों के अनुसार, आत्महत्या से पहले उसका फोन आया था। फोन पर उसने बताया कि वह बहुत परेशान है उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है। इस दौरान परिजनों ने उसे समझाया और सांत्वना दी कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। कहा कि डरने की कोई बात नहीं है। हम लोग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे, कोर्ट जाएंगे।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, उन्हें 31 दिसंबर 2024 की शाम 4.18 बजे आत्महत्या की सूचना मिली थी। सूचना मिले पर पुलिस मौके पर पहुंची। उस दौरान पुनीत खुराना बिस्तर पर पड़े मिले। उनके गले पर निशान था। जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कस्टडी में लेकर अस्पताल भेज दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, मृतक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद, आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि पुनीत का अपनी पत्नी से तलाक का मुकदमा भी चल रहा था। पुनीत की आठ साल पहले शादी हुई थी। लेकिन दंपत्ति को कोई औलाद नहीं थी और इनके बीच अनबन होती रहती थी। पुनीत की पत्नी दो साल पिता के घर रहने चली गई थी। इस बीच दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का केस भी दायर कर दिया था। दोनों के बीच कारोबार में साझेदारी को लेकर भी विवाद चल रहा था।

–आईएएनएस

पीएसके/एएस


Show More
Back to top button