मां के हाथ की 'सेवइयां' हैं विक्की कौशल का कम्फर्ट फूड


मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल सोशल मीडिया पर अक्सर फैमिली के साथ तस्वीरेें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक मिठाई की तस्वीर शेयर की, जिसे उनकी मां वीणा ने अपने हाथ से बनाई थी। उन्होंने इसे कंफर्ट फूड बताया।

विक्की ने इंस्टाग्राम पर ‘सेवइयाें’ से भरी एक कटोरी की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘मां के हाथ की सेवइयां’

पोस्ट में एक्टर ने ‘तारीफां’ सॉन्ग भी एड किया, जो 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का है। इसे रैपर बादशाह और करन ने गाया था। इसमें करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया नजर आई।

विक्की की काम की बात करें तो एक्टर की पिछले महीने 19 जुलाई को ‘बैड न्यूज’ फिल्म रिलीज हुई। इसमें विक्की कौशल के अलावा तृप्ति डिमरी और एमी विर्क भी हैं। साथ ही नेहा धूपिया, शीबा चड्ढा भी नजर आईं। अनन्या पांडे का कैमियो भी रहा।

कहानी हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन पर है, इसमें महिला की पेट में पल रहे जुड़वा बच्चे के दो-दो बाप हैं।

फिल्म को करने के पीछे की वजह बताते हुए एक्टर ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने इस मूवी के लिए इसलिए हामी भरी, क्योंकि वह कॉमेडी जॉनर को एक्सप्लोर करना चाहते थे। वह ऐसा कुछ करना चाहते थे, जो उन्होंने पहले नहीं किया है।

एक्टर ने कॉमेडी फिल्म की शूटिंग के एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने कहा कि इस जॉनर में पहली बार काम करने के बावजूद उन्हें इसमें काफी सहजता महसूस हुई।

विक्की ने कहा, “मेरे लिए इस फिल्म की शूटिंग घर पर होने जैसा था। आनंद तिवारी और करण जौहर के साथ काम करना काफी अच्छा रहा, साथ ही स्क्रिप्ट भी बहुत अच्छी थी। फिल्म का कॉन्सेप्ट मुझे नया लगा और इसमें कॉमेडी भरपूर है, हालांकि मैंने बतौर एक्टर कॉमेडी जॉनर को ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया है।”

फिल्म डायरेक्टर आनंद तिवारी के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा, “एक बेहतरीन एक्टर होने के अलावा, वह एक शानदार डायरेक्टर भी हैं, खासकर जब कॉमेडी की बात आती है, तो उनसे बेहतर एक्टर कोई नहीं हैं।”

एक्टर ने कहा, “मेरे लिए यह कुछ नया भी था। सीन में जिस तरह की एनर्जी दिखाने की जरूरत होती है, वह मुझे सेट से मिली। मैं एक फैमिली के साथ काम कर रहा था, जो मायने काफी रखता है, क्योंकि मैंने कॉमेडी जॉनर में न के बराबर काम किया है और बहुत सी चीजें मेरे लिए नई थीं। इसलिए, बिना ज्यादा सोचे-समझे, मैंने इनके सामने सरेंडर कर दिया।”

–आईएएनएस

पीके/सीबीटी


Show More
Back to top button