विक्की कौशल ने किया भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम, बोले- ‘आप हैं, तो हम हैं'


मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)। अभिनेता विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बताया कि शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर गुजरता है। उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा कि सेना के लिए जो उनके मन में सम्मान है, उसे वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल ने दो तस्वीरें शेयर कीं, पहली तस्वीर में भारतीय सेना का जवान श्रीराम भक्त हनुमान को हाथ जोड़ता है, तो दूसरी में थल सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स विंग कमांडर व्योमिका सिंह साथ खड़ी नजर आईं।

विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा, “शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। हमारे भारतीय सशस्त्र बलों की बेजोड़ बहादुरी और सटीकता को सलाम। हमारे सच्चे नायकों के लिए हमारे दिल में जो कृतज्ञता और गर्व महसूस होता है, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। आप हैं तो हम हैं।”

इससे पहले भारतीय सेना का आभार जताने के लिए बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “धन्यवाद भारतीय सेना, भारत माता की जय, जय हिंद।”

अभिनेता राघव जुयाल ने भी सोफिया और व्योमिका की तस्वीर शेयर की थी और भारत के लिए इसे गौरवान्वित करने वाला पल करार दिया।

राघव जुयाल ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की एक छोटी सी क्लिप शेयर की थी।

क्लिप में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी प्रेस ब्रीफिंग करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए जुयाल ने लिखा, ”जय हिंद! ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ब्रीफिंग दो अलग-अलग धर्मों की दो महिला अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने की। इन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है।”

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के वीडियो को शेयर किया था।

–आईएएनएस

एमटी/जीकेटी


Show More
Back to top button