विक्की कौशल ने भारतीय युद्ध नायक सैम मानेकशॉ को किया याद


मुंबई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। बायोपिक ‘सैम बहादुर’ में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ने भारतीय युद्ध नायक को उनकी 110वीं जयंती पर याद किया।

एक्‍टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में सैम मानेकशॉ की एक मोनोक्रोमैटिक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्‍हें अपनी वर्दी में कैमरे के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है। फोटो में उनकी जीप भी दिखाई दे रही है।

विक्की ने तस्वीर पर लिखा, “लीजेंड को उनकी 110वीं जयंती पर याद कर रहा हूं।”

‘सैम बहादुर’ पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी और इसमें महान सैनिक की कहानी बताई गई। फिल्‍म में दिखाया गया था कि कैसे उन्होंने अपनी बुद्धि और निर्णय लेने की क्षमताओं से सेना को मजबूत किया। फिल्‍म में फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी थे। ‘सैम बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ से टकराई थी, जो साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बनकर उभरी।

रणबीर और विक्की ने ‘संजू’ और 2018 की स्ट्रीमिंग फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट’ में एक साथ काम किया है जिसमें रणबीर ने एक कैमियो किया था।

डंकी में काम करने वाले विक्की अगली बार ‘बैड न्यूज’ और ‘छावा’ में दिखाई देंगे।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button