पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत दिग्गजों ने देशवासियों को दी धनतेरस की शुभकामनाएं

पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत दिग्गजों ने देशवासियों को दी धनतेरस की शुभकामनाएं

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। देशभर में 29 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत बड़े नेताओं ने देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘देशवासियों को धनतेरस की ढेरों शुभकामनाएं। भगवान धन्वंतरि के आशीर्वाद से आप सभी का जीवन उत्तम स्वास्थ्य और सुख-संपदा से सदैव परिपूर्ण रहे, यही कामना है।’

इसके अलावा पीएम मोदी ने कार्तिक उरांव की जन-शताब्दी पर उनको श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘आदिवासी समुदाय के अधिकार और आत्मसम्मान के लिए जीवनपर्यंत समर्पित रहे देश के महान नेता कार्तिक उरांव को उनकी जन्म-शताब्दी पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। वे जनजातीय समाज के एक मुखर प्रवक्ता थे, जो आदिवासी संस्कृति और अस्मिता की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षरत रहे। वंचितों के कल्याण के लिए उनका अतुलनीय योगदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सौभाग्य की कामना करते हुए लिखा, ‘धनतेरस के पावन पर्व की अनंत शुभकामनाएं। भगवान धन्वन्तरि से सभी के सुख, सम्पन्नता और सौभाग्य की कामना करता हूं।’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा, ‘समृद्धि, वैभव और आरोग्य के पावन पर्व धनतेरस की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैं कामना करता हूं कि भगवान धन्वंतरि व मां लक्ष्मी आप सभी का जीवन सुख-सौभाग्य, समृद्धि और आरोग्य से सदैव परिपूर्ण रखें। शुभ धनतेरस!’

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कामना की कि मां लक्ष्मी की कृपा सब पर बनी रहे। लिखा, ‘धनतेरस के पावन पर्व की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं! यह पर्व सभी के जीवन में सुख और समृद्धि का वाहक बने, प्रेम और सद्भावना का दीपक सभी के जीवन को आलोकित करता रहे, मां लक्ष्मी की कृपा आप सभी पर बनी रहे, यही कामना है।’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रदेशवासियों और देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रदेश एवं देशवासियों पर महालक्ष्मी की कृपा बनी रहे। प्रदेश में सुख, शांति एवं समृद्धि आए। प्रदेशवासी पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारा, साम्प्रदायिक सौहार्द्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से धनतेरस पर्व को मनाएं। बिहार प्रगति के शिखर पर पहुंचे।’

–आईएएनएस

एससीएच/केआर

E-Magazine