वेलावन सेंथिलकुमार ने जीता बैच ओपन स्क्वैश का खिताब


पेरिस, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। नेशनल चैंपियन वेलावन सेंथिलकुमार ने फाइनल में स्थानीय पसंदीदा मेल्विल साइनिमैनिको पर सीधे गेम की जीत के साथ बैच ओपन चैलेंजर इवेंट में अपना 8वां प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन (पीएसए) टूर खिताब जीता।

दुनिया के 58वें नंबर के खिलाड़ी वेलावन सेंथिलकुमार ने फ्रांसीसी खिलाड़ी को 35 मिनट में 11-6, 11-9, 11-6 से हराया, यह भारतीय का 12वां टूर फाइनल था।

चेन्नई के रहने वाले शीर्ष वरीयता प्राप्त वेलावन सेंथिलकुमार ने कहा, “मेलविल ने वास्तव में अच्छा खेला और दर्शकों का भी उन्हें काफी समर्थन मिला। मुझे शुरू से अंत तक आगे रहना था और मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर सका।”

–आईएएनएस

एएमजे/एसकेपी


Show More
Back to top button