वीर सावरकर ने अपने साहस से पूरे देश को प्रेरित किया: आशीष शेलार


अंडमान, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। अंडमान के बेओदनाबाद क्षेत्र में तैयार किए गए ‘वीर सावरकर प्रेरणा पार्क’ का भव्य उद्घाटन शुक्रवार को किया जाएगा। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा शंखनाद कर पारंपरिक रस्में अदा की जाएंगी। पार्क का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धा वीर विनायक दामोदर सावरकर के अदम्य साहस, बलिदान और देशभक्ति की भावना को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।

भाजपा विधायक आशीष शेलार ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि जिस अंडमान में अंग्रेजों ने सावरकर पर अमानवीय अत्याचार किए, वहीं अब उनकी वीरता को समर्पित यह प्रेरणा पार्क स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा, “सेलुलर जेल की काल कोठरी में सावरकर को जिन कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, वह किसी संघर्षशील योद्धा के लिए भी असहनीय थीं, लेकिन सावरकर ने अपना मनोबल कभी नहीं खोया और अपने साहस से पूरे देश को प्रेरित किया।”

शेलार ने जानकारी दी कि जिला परिषद के सहयोग से बनाए गए इस पार्क में सावरकर की प्रेरणादायक प्रतिमा, कॉफी टेबल बुक और उनके लिखे गीतों पर आधारित ऑडियो कैसेट की व्यवस्था की गई है, जिससे लोग उनके योगदान और विचारधारा से सीधे जुड़ सकें। इस प्रेरणा पार्क का लोकार्पण देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा।

दक्षिण अंडमान जिला परिषद के अध्यक्ष प्रकाश अधिकारी ने बताया कि वीर सावरकर प्रेरणा पार्क का विचार लगभग दो वर्ष पहले सामने आया था। उन्होंने कहा कि परिषद सदस्य भूमि नाथन ने बेओदनाबाद पंचायत क्षेत्र में इस पार्क के निर्माण का सुझाव दिया था। उस समय परिषद की पूर्व अध्यक्ष परिमिला के कार्यकाल में इस स्थान की उपेक्षा को देखते हुए इसे एक प्रेरणादायक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनी।

प्रकाश अधिकारी ने कहा, “इस क्षेत्र का प्राकृतिक सौंदर्य अद्वितीय है। पूरे अंडमान में ऐसा मनमोहक दृश्य कहीं और देखने को नहीं मिलता। यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे कार्यकाल में इस पार्क का उद्घाटन होने जा रहा है।”

उन्होंने बताया कि परिमिला और बाद में अध्यक्ष बने संजय सिंह के सहयोग से इस परियोजना ने गति पकड़ी और अब यह एक ऐतिहासिक और प्रेरक स्थल के रूप में सामने आ रहा है।

–आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी


Show More
Back to top button