'वीर हनुमान' फेम आन तिवारी ने बताया, कैसे मनाते हैं हनुमान जयंती


मुंबई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। सोनी सब के पौराणिक महाकाव्य ‘वीर हनुमान’ में बाल हनुमान की भूमिका निभाने वाले अभिनेता आन तिवारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। उन्होंने बताया कि वह हनुमान जयंती कैसे मनाते हैं और अपने सह-कलाकारों के साथ उनकी बॉन्डिंग कैसी है।

यह पूछे जाने पर कि भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की, आन ने बताया, “मैंने इस भूमिका की तैयारी के लिए जिमनास्टिक ज्वाइन किया। मैंने भगवान हनुमान से संबंधित बहुत सारे वीडियो देखे और सीखा कि हनुमान जी कैसे खड़े होते हैं, पैरों की स्थिति कैसी होनी चाहिए, चेहरे पर हमेशा मुस्कान कैसे बनाए रखनी चाहिए और भी बहुत कुछ।”

एक विशेष वाकया साझा करते हुए उन्होंने बताया, “मुझे एक घटना अच्छी तरह याद है, जब मेरे पिता मुझे बल्ले से बिल्कुल गदा की तरह अभ्यास कराते थे। वह मुझे हर सुबह और शाम बल्ले को ऊपर-नीचे करने को कहते थे। उस अभ्यास से मुझे मदद मिली!”

सेट पर अपने अनुभव और अपने सह-कलाकारों के साथ अपनी बॉन्डिंग का खुलासा करते हुए आन ने कहा, “सेट पर मेरा अनुभव शानदार रहा है। हर कोई विनम्र और मददगार है, अगर मुझे कोई डायलॉग समझ में नहीं आता है, तो हमारे डायरेक्टर सर धैर्यपूर्वक समझाते हैं कि इसे कैसे करना है। माहिर भैया के साथ मैं सेट पर बहुत मस्ती करता हूं। हम आम तौर पर एक ही समय में शूटिंग नहीं करते हैं, लेकिन जब भी हम साथ में सेट पर होते हैं, तो हम खूब मस्ती करते हैं!”

अभिनेता ने बताया कि वह भगवान हनुमान में सबसे ज्यादा क्या पसंद करते हैं। उन्होंने बताया, “हनुमान जी में मुझे, जो सबसे ज्यादा पसंद आता है वह है अपने प्रियजनों के प्रति उनकी भक्ति। वह हमेशा उनके साथ खड़े रहते थे और बदले में कुछ पाने की उम्मीद किए बिना उनकी मदद करते थे। मैं अपने जीवन में भी इसका अनुसरण करने का प्रयास करता हूं। जब भी मेरे परिवार और दोस्तों को मेरी जरूरत होती है, तो मैं उनके लिए मौजूद रहता हूं।”

अभिनेता ने बताया कि वह हनुमान जयंती कैसे मनाते हैं। उन्होंने बताया, “हनुमान जयंती पर मंदिर जरूर जाते हैं। प्रसाद बांटते हैं और शाम को मैं और मेरे पिता मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। पिछली बार मंदिर में एक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें मैंने मंच पर हनुमान चालीसा का गायन किया था और सभी ने इसकी बहुत सराहना की थी।”

‘वीर हनुमान’ हर सोमवार से शनिवार शाम 7:30 बजे सोनी सब पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एमटी/एकेजे


Show More
Back to top button