उधमपुर में आतंकवादियों की गोलीबारी में घायल वीडीसी गार्ड शहीद


जम्मू, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार को आतंकवादियों के खिलाफ एक अभियान के दौरान घायल ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) का एक गार्ड शहीद हो गया है।

उधमपुर के बसंतगढ़ के सांग इलाके में आज आतंकवादियों की गोलीबारी में वीडीसी गार्ड घायल हो गया था।

अधिकारियों ने बताया कि बसंतनगर के लोअर पोनर गांव के निवासी वीडीसी गार्ड मोहम्मद शरीफ को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

एक अधिकारी ने कहा, “इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ आतंकवादियों की तलाश में अभियान चला रहे हैं।”

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button