बॉर्डर-2 की शूटिंग के दौरान वरुण धवन को लगी गंभीर चोट, आज भी दर्द से परेशान अभिनेता


मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। किसी भी फिल्म के सीन्स को जीवंत करने के लिए अभिनेता पूरी जान लगा देते हैं और कई बार उन्हें उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। यह किसी भी कलाकार के लिए गर्व और पूरी ईमानदारी से किए गए काम का प्रमाण है।

ऐसा ही कुछ ‘बॉर्डर-2’ में वरुण धवन के साथ हुआ, जो शूटिंग के दौरान सीन को परफेक्ट बनाने के चक्कर में बुरी तरह से चोटिल हो गए, लेकिन फिर भी पूरी ईमानदारी के साथ आगे की शूटिंग जारी रखी।

‘बॉर्डर-2’ वरुण धवन के लिए उनके करियर की अब तक की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कई बार कहा था कि फिल्म को बनाने में सभी ने अपनी जान लगा दी, लेकिन अब अभिनेता ने सोशल मीडिया पर उसका सबूत भी शेयर किया है।

अभिनेता ने बताया कि कैसे फाइटिंग के शूट के दौरान उनके कमर के निचले हिस्से में गंभीर चोट लगी और हेयरलाइन फ्रैक्चर भी हो गया, लेकिन टीम की सहायता से वे आगे की शूटिंग जारी रख पाए।

फाइटिंग शूट का वीडियो शेयर कर वरुण धवन ने लिखा, “बॉर्डर 2 पर मुझे सबसे बुरी चोट लगी। कैमरे से टकराने से बचने की कोशिश में मेरी टेलबोन एक चट्टान से टकरा गई। यह अब तक का सबसे भयानक दर्द था। मेरी टेलबोन में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया, जिससे मैं अभी भी उबर रहा हूं। उस दिन मेरी टीम ने मेरी मदद की, मैं उनका आभारी हूं। मैं मुश्किल से चल पा रहा था, लेकिन हमने अपना सफर जारी रखा। इस यात्रा के लिए मैं शुक्रगुजार हूं।”

वीडियो में वरुण दुश्मन से लड़ते दिख रहे हैं और इसी दौरान उन्हें ये गंभीर चोट लगी। वीडियो सामने आने के बाद अभिनेता के फैंस उनके काम के प्रति समर्पण के कायल हो गए हैं और उनकी अच्छी सेहत की कामना भी कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि फिल्म में वरुण का काम सराहनीय है और ये चोट दिखाती है कि उन्होंने ‘बॉर्डर-2’ के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया।

बता दें कि रिलीज से पहले वरुण को उनकी एक्टिंग के लिए बहुत ट्रोल किया गया था, लेकिन रिलीज के बाद साफ हो गया है कि अभिनेता ने फिल्म में मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभाकर किरदार में जान डाल दी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है और घरेलू स्तर पर 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है।

–आईएएनएस

पीएस/एबीएम


Show More
Back to top button