यूपी मोसम:तीन दिन और पड़ेगी कड़ाके की ठंड,सहारनपुर बना शिमला

यूपी मोसम:तीन दिन और पड़ेगी कड़ाके की ठंड,सहारनपुर बना शिमला

उत्तर प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। अगले दो से तीन दिनों तक मौसम में बदलाव के आसार नजर नहीं आ रहा है। भीषण गलन का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार मकर संक्रांति 15 जनवरी के बाद ठंड से राहत मिल सकता है। रोज की तरह शुक्रवार को भी लखनऊ में धूप निकली लेकिन ठंडी हवाओं के कारण गलन से राहत नहीं मिली। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश के अनुसार शनिवार और रविवार को भी हल्की धूप निकलेगी, लेकिन पछुआ हवाओं के चलने से गलन बढ़ेगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 15 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है।

सर्दी के साथ प्रदेश में घने कोहरे के चलते यातायात प्रभावित हुए हैं। अमौसी एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द कर दी गई। इसके साथ ही कई फ्लाइट घंटो देर से चल रही हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 18 जनवरी को जम्मू कश्मीर, लद्दाख ,गिलगित-बाल्टिस्तान ,मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने 16 से 18 जनवरी के बीच बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यूपी का सहारनपुर कल का दिन शिमला से भी अधिक ठंडा रहा। यहां पर न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव का सहारा लेकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। दिन भर छाए घने कोहरे के चलते लोगों को वाहनों की लाइट जलाकर सफर करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान जताया है।

पिछले 24 घंटों में लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार कई हिस्सों में कोल्ड डे जैसी स्थिति रही। पश्चिमी यूपी कई हिस्सों में ऐसा देखा गया। कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद मण्डलों तापमान काफी कम रहा। वहीं, अयोध्या, बरेली, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर और आगरा मंडल में तापमान सामान्य से काफी कम रहा।

E-Magazine