उत्तर प्रदेश : संभल के डीएम पेंसिया ने 'अलविदा की नमाज' शांति से करने पर दिया धन्यवाद


संभल, 28 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल में ‘अलविदा की नमाज’ शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। मुस्लिम समाज के लोग शाही जामा मस्जिद में इसमें शामिल हुए। इस मौके पर डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि उन्हें नमाज के आयोजन में सभी का सहयोग मिला, और इसके लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सड़कों पर नमाज न पढ़ने के अनुरोध का पालन भी सभी ने किया।

डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में शांति समिति के सभी सदस्य, पुलिस और प्रशासन की टीम का पूरा सहयोग रहा। इसके साथ ही, समिति की वॉलंटियर्स की टीम और आम जनमानस ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई, जिसके कारण अलविदा की नमाज का आयोजन पूरी तरह से शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार का कोई विवाद या परेशानी उत्पन्न नहीं हुई, और इस माहौल में शांति बनी रही।

डीएम ने यह स्पष्ट किया कि इस दौरान छतों से संबंधित कोई आदेश नहीं था। केवल कुछ जर्जर छतें थीं, जो एसआई प्रोटेक्टर एरिया के पास स्थित थीं, और वहां किसी भी तरह की समस्या हो सकती थी। उन्होंने बताया कि मकान बनाने के लिए सहमति की आवश्यकता होती है, लेकिन इस मामले में किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं था। सिर्फ यह सुनिश्चित किया गया था कि सार्वजनिक स्थानों पर, विशेषकर सड़कों पर, नमाज न पढ़ी जाए। इस नियम का पालन सभी ने किया, और इसके लिए डीएम ने सभी को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि सड़कों पर नमाज न पढ़ने के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए, यह सुनिश्चित किया गया कि ‘अलविदा की नमाज’ केवल निर्धारित स्थानों पर ही अदा की जाए, और इसके साथ ही प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया गया।

रमजान के पवित्र महीने की आखिरी जुमे की नमाज को ‘अलविदा की नमाज’ भी कहते हैं।

–आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे


Show More
Back to top button