उत्तर प्रदेश : पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल, महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को दबोचा

मुजफ्फरनगर, 1 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को लगभग 55 वर्षीय एक मनचले व्यक्ति द्वारा राह चलती एक महिला को गलत तरीके से छूना उस समय भारी पड़ गया, जब युवती ने आरोपी को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। आरोपी बड़ी ही चतुराई से मौके से फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उसे पकड़ लिया।
पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खालापार क्षेत्र का है, जहां सिटी सेंटर मार्केट के निकट एक मनचले व्यक्ति के द्वारा राह चलती एक महिला को ‘बैड टच’ किया गया। इस बीच जैसे ही आरोपी के द्वारा युवती से छेड़छाड़ की गई तो युवती ने आरोपी की पिटाई शुरू कर दी, मगर आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा। मगर मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी व्यक्ति की यह घटना कैद हो गई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 50 से भी अधिक कैमरे खंगाला, जिसमें आरोपी की पहचान करते हुए पुलिस ने दबोच लिया।
मुजफ्फरनगर के सीओ सीटी राजू कुमार साव ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, “सोशल मीडिया पर एक महिला से बैड टच का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 50 से भी अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे गए। इस क्रम में आरोपी की पहचान करते हुए कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया। आरोपी ने स्वीकार किया है कि उससे पहले भी वह छेड़छाड़ की पांच-छह घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।”
उल्लेखनीय है कि आरोपी ने जिस वक्त छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया, उस वक्त मौके पर मौजूद लोगों को इसकी कुछ जानकारी नहीं हुई। लेकिन पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की सारी करतूत कैद हो गई। जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो हंगामा होने लगा। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी।
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे