उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग ने जीता वर्ष का 'सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण ब्रांड पुरस्कार'

उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग ने जीता वर्ष का 'सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण ब्रांड पुरस्कार'

मुंबई (महाराष्ट्र), 24 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) की अपने पहले ही सत्र की सफलता को देखते हुए चलो ग्रामीण कॉन्क्लेव अवार्ड्स के चौथे संस्करण में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण ब्रांड पुरस्कार से नवाजा गया।

यूपीकेएल का उद्घाटन सत्र जुलाई 2024 में नोएडा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जिसमें यमुना वारियर्स, नोएडा निन्जा, काशी किंग्स, अवध रामदूत, बृज स्टार्स, संगम चैलेंजर्स, गंगा किंग्स ऑफ मिर्जापुर और लखनऊ लायंस जैसी आठ टीमों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया था, जिसमें खिताब लखनऊ लायंस ने जीता था।

समारोह के दौरान मौजूद यूपीकेएल के आयोजक संभव जैन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “वर्ष के सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण ब्रांड के रूप में पहचान मिलना हमारे लिए सम्मान की बात है। एक छोटे से राज्यस्तर की लीग से लेकर देश के शीर्ष ग्रामीण ब्रांडों में से एक बनने की यात्रा को देखना एक बेहतरीन अनुभव है।” उन्होंने आगे कहा, “यह तो बस शुरुआत है, हमें अभी काफी लंबी दूरी तय करनी है, ऐसे में इस मान्यता का मिलना पूरी टीम को उस लक्ष्य के लिए प्रेरणा प्रदान करेगा। हम सीजन 2 की रूपरेखा पहले से ही तैयार कर रहे हैं और हमें प्रेरित करने के लिए यह पुरस्कार बिल्कुल सही समय पर आया है।”

यह पुरस्कार अग्रणी अर्ध-शहरी और ग्रामीण विज्ञापन एजेंसी एगफर्स्ट द्वारा प्रदान किया जाता है। ग्रामीण समुदायों को बदलने में यूपीकेएल के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए एगफर्स्ट के संस्थापक और सीईओ रविकांत बंका ने कहा, “उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण ब्रांड का पुरस्कार जीतते हुए देखकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। खेलों के माध्यम से ग्रामीण समुदायों के उत्थान के प्रति उनका समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक है। उन्होंने सिर्फ एक लीग नहीं तैयार की है, बल्कि जमीनी स्तर की उन प्रतिभाओं को पंख दिए हैं, जो बेहतर होने के बावजूद कोई मंच न होने के चलते आगे नहीं बढ़ पाते।”

यूपीकेएल का पहला सीज़न हिट था, जिसमें उत्तरप्रदेश समेत देशभर के प्रशंसकों ने जोरदार भागीदारी निभाई थी। इसमें 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें प्रत्येक टीम में उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों से 15 एथलीट शामिल थे।

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार यूपीकेएल के पहले सीज़न ने सोनी और दूरदर्शन पर 30 मिलियन दर्शकों की प्रभावशाली संख्या दर्ज की थी।

–आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine