उत्तर प्रदेश : इटावा, बस्ती, बांदा के सीएमओ हुए पदोन्नत, आठ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बने सीएमओ
लखनऊ, 28 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग में तीन मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को संयुक्त निदेशक स्तर पर पदोन्नत किया गया है। इसके अलावा, आठ अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों (एसीएमओ) को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। विशेष सचिव धीरेंद्र सिंह सचान ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
इटावा के सीएमओ डॉ. गीताराम को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, लखनऊ में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। बस्ती के सीएमओ डॉ. रमाशंकर दुबे को प्रयागराज के मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में पदस्थापित किया गया है। बांदा के सीएमओ डॉ. अनिल कुमार को बदायूं के जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता की जिम्मेदारी दी गई है।
जिन अवर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पदोन्नति मिली है, उनमें मुजफ्फरनगर के एसीएमओ डॉ. ब्रजेंद्र कुमार सिंह को सीएमओ इटावा, मुजफ्फरनगर के एसीएमओ डॉ. राजीव निगम को बस्ती का सीएमओ, बरेली के एसीएमओ डॉ. सुरेश कुमार को सीतापुर का सीएमओ और मुरादाबाद के एसीएमओ डॉ. सुनील कुमार को बुलंदशहर का सीएमओ बनाया गया है।
फिरोजाबाद के एसीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार को गौतमबुद्ध नगर का सीएमओ, मैनपुरी के एसीएमओ डॉ. विजेंद्र सिंह को बांदा का सीएमओ, प्रतापगढ़ के एसीएमओ डॉ. विवेक कुमार मिश्रा को शाहजहांपुर का सीएमओ और बिजनौर के एसीएमओ डॉ. सुनील कुमार बनियान को अयोध्या का सीएमओ बनाया गया है।
–आईएएनएस
एफजेड/