यूएस ने जोखिम के कारण अमेरिकियों से वेनेजुएला 'तुरंत' छोड़ने का आग्रह किया

वाशिंगटन, 11 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कांसुलर मामलों के ब्यूरो ने शनिवार को चेतावनी जारी की है। ब्यूरो ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू होने के बाद वेनेजुएला में मौजूद अमेरिकी नागरिकों को तुरंत देश छोड़ देना चाहिए।
ब्यूरो ने ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा गया कि वेनेजुएला की सुरक्षा स्थिति अभी स्थिर नहीं है। वहां हथियारबंद समूह सक्रिय हैं, जिन्हें स्थानीय तौर पर ‘कोलेक्टिवोस’ कहा जाता है। ये समूह सड़कों पर अवरोध लगा रहे हैं और वाहनों की तलाशी ले रहे हैं। तलाशी के दौरान वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं किसी व्यक्ति के पास अमेरिकी नागरिकता या अमेरिका का समर्थन करने से जुड़े सबूत तो नहीं हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी नागरिकों को सड़क मार्ग से यात्रा करते समय “सतर्क रहने और सावधानी बरतने” और अपडेटेड जानकारी के लिए एयरलाइंस के संचार और वेबसाइटों की निगरानी करने की सलाह दी गई है।
ब्यूरो ने कहा है कि वेनेजुएला को यात्रा के लिए सबसे उच्च जोखिम वाले स्तर यानी स्तर चार की श्रेणी में रखा गया है, जिसका अर्थ है वहां यात्रा न करना। इसके पीछे कई गंभीर कारण बताए गए हैं, जिनमें गलत तरीके से हिरासत में लेना, हिरासत के दौरान यातनाएं, आतंकवाद, अपहरण, स्थानीय कानूनों का मनमाना इस्तेमाल, अपराध, नागरिक अशांति और कमजोर स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं।
3 जनवरी की सुबह अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ एक बड़ा सैन्य अभियान चलाया था, जिसमें राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया गया था। इस कार्रवाई की दुनिया भर में कड़ी निंदा हुई है और गंभीर चिंता जताई गई है।
दूसरी ओर, शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे जल्द ही वेनेजुएला की मौजूदा सत्ता से जुड़े प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सकते हैं। इससे दोनों देशों के बीच कूटनीतिक बातचीत शुरू होने के संकेत मिले हैं।
पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला के नेताओं के साथ बातचीत निकट भविष्य में संभव है, हालांकि अभी इसकी कोई तय तारीख नहीं है।
ट्रंप ने कहा, “मैं वेनेज़ुएला के कई प्रतिनिधियों से बहुत जल्द मिलने वाला हूं। अमेरिका और वेनेजुएला की मौजूदा सरकार के बीच संबंध पहले की तुलना में काफी बेहतर हुए हैं। अमेरिका वेनेजुएला के अधिकारियों से सीधे बातचीत कर रहा है, ताकि हालात और न बिगड़ें। हम वेनेजुएला के लोगों से सीधे बात कर रहे हैं और यह बातचीत अच्छे ढंग से हो रही है।”
ट्रंप ने यह भी इशारा किया कि हाल की सैन्य कार्रवाई और दबाव के चलते अमेरिका को ऐसी स्थिति मिली है, जिससे आगे किसी बड़े टकराव को टाला जा सका है।
–आईएएनएस
एएस/