अमेरिकी सीनेटर डेन्स ने भारत का 'सफल' दौरा पूरा किया


नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)।अमेरिकी सीनेट फॉरेन रिलेशंस कमेटी के सदस्य और सांसद स्टीव डेन्स ने भारत का अपना “सफल” दौरा पूरा कर लिया है। इस दौरान उन्होंने नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, सांसदों के अलावा अमेरिकी और भारतीय व्यवसायियों से मुलाकात की। अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

अपनी दो दिवसीय (17-19 जनवरी) यात्रा के बारे में बताते हुए, डेन्स ने कहा, “मैं भारत दोनों देशों के साझा मूल्यों और रणनीतिक साझेदारी की पुष्टि करने और मोंटाना के दलहन किसानों की ओर से बात करने आया था। मुझे खुशी है कि मंत्री गोयल ने हमारे किसानों की चिंताओं को गंभीरता से सुना। मैं इस बातचीत को लेकर संवेदनशील हूं; यह हमारी प्राथमिकता में है, और मैं राष्ट्रपति ट्रंप को इस पर काम करने के लिए जरूर कहूंगा।”

अमेरिकी दूतावास के अनुसार, भारतीय वरिष्ठ अधिकारियों और सांसदों के साथ हुई मुलाकात के दौरान, डेन्स ने यूएस-भारत रक्षा सहयोग, सप्लाई चेन को सुरक्षित करने के प्रयासों और एक स्थिर और खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को बनाए रखने के लिए अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी के महत्व पर चर्चा की।

सीनेटर की यात्रा समाप्त होने के बाद दूतावास द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, “भारत में रहते हुए, सीनेटर डेन्स ने ट्रंप प्रशासन के साथ-साथ मोंटाना के लोगों के हितों पर भी बात की। इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच भविष्य के किसी भी व्यापार समझौते में दलहन के लिए अनुकूल प्रावधानों का आग्रह करना भी शामिल है। मोंटाना, संयुक्त राज्य अमेरिका में दलहन का सबसे बड़ा उत्पादक है, और भारत दुनिया में सबसे बड़ा उपभोक्ता है। सीनेटर डेन्स ने एक निष्पक्ष और पारस्परिक द्विपक्षीय व्यापार समझौते को पूरा करने की दिशा में जारी बातचीत में तेजी लाने की मांग की।”

डेन्स ने व्यापार समुदाय के प्रतिनिधियों से भी बात की ताकि उन्नत प्रौद्योगिकियों पर सहयोग बढ़ाया जा सके।

भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा, “हम दोनों देशों के बीच साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए काम कर रहे हैं। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि वरिष्ठ सरकारी अधिकारी नियमित रूप से भारत की यात्रा करें। सीनेट विदेश संबंध समिति के एक प्रमुख सदस्य के रूप में, एशिया में व्यापक अनुभव के साथ, नई दिल्ली में आधिकारिक और निजी क्षेत्र के हितधारकों के साथ सीनेटर डेन्स की बैठकें हमारे द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण रहीं।”

डेन्स ने रविवार को राजधानी में विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों और इसके रणनीतिक महत्व पर चर्चा की गई।

उनकी बातचीत के बाद, विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज सुबह दिल्ली में सीनेटर स्टीव डेन्स से मिलकर खुशी हुई। हमारे द्विपक्षीय संबंधों और इसके रणनीतिक महत्व पर एक व्यापक और खुली चर्चा हुई।”

पिछले हफ्ते, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने विदेश मंत्री जयशंकर से फोन पर बात की थी, जिसमें नागरिक परमाणु ऊर्जा, व्यापार वार्ता और इंडो-पैसिफिक में क्षेत्रीय सुरक्षा सहित सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया। विदेश मंत्री जयशंकर ने कॉल के बाद एक्स पर लिखा, “व्यापार, जरूरी खनिज, परमाणु सहयोग, रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र पर बात हुई। इसके अलावा दूसरे मुद्दों पर भी संपर्क में रहने पर सहमति बनी।”

गोर ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया था।

–आईएएनएस

केआर/


Show More
Back to top button