अमेरिका ने गाजा से इजरायली बंधकों की वापसी और शांति प्रयासों की सराहना की


वाशिंगटन, 27 जनवरी (आईएएनएस)। व्हाइट हाउस ने गाजा से इजरायली बंधकों की वापसी और युद्ध के बाद पुनर्निर्माण में मदद के लिए एक नए अंतरराष्ट्रीय तंत्र के गठन को मिडिल ईस्ट में विदेश नीति की एक बड़ी उपलब्धि बताया है। डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र करते हुए प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ने गाजा से बंधकों के आखिरी बचे हुए शव की वापसी सुनिश्चित करने में मदद की है।

व्हाइट हाउस की ब्रीफिंग में बोलते हुए कैरोलिन लेविट ने कहा कि यह घटनाक्रम न सिर्फ इजराइल के लिए, बल्कि व्यापक क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “यह राष्ट्रपति, अमेरिका, हमारे सहयोगियों और मिडिल ईस्ट में शांति के लिए बहुत अच्छी खबर है।”

उन्होंने आगे कहा कि 20 से ज्यादा देशों ने गाजा के पुनर्निर्माण पर केंद्रित एक नए स्थापित ‘बोर्ड ऑफ पीस’ पर हस्ताक्षर किए हैं। लेविट के अनुसार, यह पहल महीनों के तीव्र संघर्ष के बाद पुनर्निर्माण में सहायता के लिए एक समन्वित अंतरराष्ट्रीय प्रयास है।

प्रेस सेक्रेटरी ने ‘बोर्ड ऑफ पीस’ के गठन को भी डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने निरंतर कूटनीतिक प्रयासों के माध्यम से असंभव को संभव कर दिखाया है। लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप व्यक्तिगत रूप से मिडिल ईस्ट शांति प्रयासों को लेकर व्यक्तिगत रूप से प्रतिबद्ध हैं। वे गाजा को स्थिर करने व हिंसा की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक साझेदारों के साथ लगातार संवाद कर रहे हैं।

गाजा संघर्ष मिडिल ईस्ट में सबसे अस्थिर और बारीकी से देखे जाने वाले संकटों में से एक रहा है, जिसमें मानवीय मुद्दे, क्षेत्रीय सुरक्षा जोखिम और वैश्विक कूटनीति जटिल तरीकों से आपस में जुड़े हुए हैं। बंधकों की रिहाई और पुनर्निर्माण शुरू करने के प्रयास संघर्ष के बाद की चर्चाओं के केंद्र में रहे हैं।

भारत और पश्चिम एशिया में हो रहे घटनाक्रमों पर नजर रखने वाले अन्य देशों के लिए गाजा के पुनर्निर्माण और क्षेत्रीय कूटनीति में अमेरिका की बदलती भूमिका को व्यापक मिडिल ईस्ट स्थिरता और भविष्य की शांति पहलों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

–आईएएनएस

डीसीएच/


Show More
Back to top button