यमन पर अमेरिकी-ब्रिटिश गठबंधन ने किए तीन हवाई हमले


सना, 6 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी-ब्रिटिश गठबंधन ने यमन के उत्तरी प्रांत सादा पर तीन हवाई हमले किए।

हौथी द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने बताया कि हमलों ने प्रांत की राजधानी के पूर्वी हिस्से में एक साइट को निशाना बनाया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हवाई हमले लाल सागर की ओर एक कथित मिसाइल हमले के बाद हुए।

यूएस सेंट्रल कमांड ने पुष्टि की कि अमेरिकी सेना ने यमन में दो हौथी विस्फोटक गैर-चालक दल वाले वाहनों पर हमला किया।

कमांड ने एक बयान में कहा कि हमले सना समयानुसार अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे शुरू किए गए और इन लक्ष्यों को क्षेत्र में अमेरिकी नौसेना के जहाजों और व्यापारिक जहाजों के लिए एक खतरा माना गया।

हवाई हमले 12 जनवरी से वाशिंगटन और लंदन द्वारा जारी सैन्य प्रतिक्रिया का हिस्सा हैं, जिसमें सना और अन्य उत्तरी प्रांतों के हौथी-नियंत्रित क्षेत्रों को लक्षित किया गया है। कथित तौर पर ये कार्रवाई लाल सागर में वाणिज्यिक शिपिंग पर हौथी हमलों के प्रतिशोध में है।

हौथिस ने दावा किया हैं कि वे इजरायली जहाजों और इजरायल जाने वाले जहाजों को निशाना बना रहे हैं।

ये कार्रवाइयां गाजा में अक्टूबर से जारी संकट के बाद से सामने आ रही हैं। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, दोनों पक्षों ने तनाव कम होने के कोई संकेत नहीं दिए हैं।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button