अमेरिकी प्राधिकरण ने कर का कम भुगतान करने को लेकर इंफोसिस पर 225 डॉलर का जुर्माना लगाया

अमेरिकी प्राधिकरण ने कर का कम भुगतान करने को लेकर इंफोसिस पर 225 डॉलर का जुर्माना लगाया

बेंगलुरु, 30 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में दो तिमाहियों के लिए संशोधित व्यापार कर का कम भुगतान कर कथित तौर पर नियम का उल्लंघन करने के कारण नेवादा कराधान विभाग पर 225 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

हालांकि, कंपनी ने कहा कि वह दावे की सत्यता की जांच के बाद आगे के कदम निर्धारित करने की प्रक्रिया में है।

इंफोसिस ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “25 जनवरी को नेवादा कराधान विभाग ने जुर्माना वसूलने के लिए एक संचार भेजा, जिसमें नियम का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाया गया। कहा गया कि 2021 की पहली तिमाही से 2022 की चौथी तिमाही तक के लिए संशोधित व्यापार कर का कम भुगतान किया गया।

इंफोसिस ने कहा कि इस घटनाक्रम का कंपनी के वित्त, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

अल्प भुगतान से तात्पर्य आंशिक या कम किए गए भुगतान से है जो चालान की गई राशि से कम है।

इससे पहले, फ्लोरिडा के राजस्व विभाग ने कर भुगतान में कमी के लिए अगस्त 2023 में इंफोसिस पर 76.92 डॉलर का जुर्माना लगाया था।

अक्टूबर 2023 में मैसाचुसेट्स के राष्ट्रमंडल ने इंफोसिस पर 1,101.96 डॉलर का जुर्माना लगाया था।

भारत के वाणिज्यिक कर विभाग ने पिछले साल सितंबर में इंफोसिस को जुर्माना और ब्याज शुल्क के साथ एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर (आईजीसीएसटी) के लिए 26.5 लाख रुपये का डिमांड नोटिस भेजा था।

–आईएएनएस

एसजीके/

E-Magazine