यमन की राजधानी सना पर अमेरिकी सेना ने कई हवाई हमले किए

सना, 27 मार्च (आईएएनएस)। यमन की राजधानी सना पर अमेरिकी सेना ने कई हवाई हमले किए हैं। हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी के अनुसार, तीन हवाई हमले सना के दक्षिणी हिस्से में सानहान जिले के जरबन क्षेत्र को निशाना बनाकर किए गए, दो हवाई हमले सना के उत्तर-पूर्व में बानी हुशायश जिले के अल-जुमायमा क्षेत्र को निशाना बनाकर किए गए, साथ ही दो अन्य हवाई हमले सना के उत्तरी हिस्से में अल-दायलामी वायु सेना अड्डे को निशाना बनाकर किए गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी लक्षित क्षेत्र जाने-माने सैन्य स्थल हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि हवाई हमलों के कारण विस्फोट हुए। हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। राजधानी सना और कई उत्तरी प्रांतों पर नियंत्रण रखने वाला हूती समूह शायद ही कभी अपने नुकसान का खुलासा करता है।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। यह दो सप्ताह पहले लाल सागर में हूती ठिकानों के खिलाफ अमेरिकी नौसेना द्वारा किए गए हवाई हमलों की श्रृंखला में नवीनतम हमला था।
इससे पहले दिन में, हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने टेलीविजन बयान में कहा कि उनके समूह ने मध्य इजरायल में ‘सैन्य ठिकानों’ और उत्तरी लाल सागर में अमेरिकी विमान वाहक पोत यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन पर नए रॉकेट और ड्रोन हमले किए हैं।
यह सैन्य कार्रवाइयां अमेरिकी सेनाओं द्वारा मार्च के मध्य से उत्तरी यमन में हूती नियंत्रित क्षेत्रों पर शुरू किए गए हवाई हमलों का हिस्सा हैं। हूती समूह ने गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए इजरायली स्थलों और जहाजों को निशाना बनाना जारी रखने तथा अमेरिकी हमलों का जवाब देने की कसम खाई है।
–आईएएनएस
एफजेड/