वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई खतरनाक मिसाल: संयुक्त राष्ट्र महासचिव


संयुक्त राष्ट्र, 3 जनवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शनिवार को वेनेजुएला में हुई अमेरिकी कार्रवाई पर गहरी चिंता जताते हुए इसे “खतरनाक मिसाल” करार दिया है। इस कार्रवाई में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लिया गया।

महासचिव के प्रवक्ता स्टेफान दुजारिक ने एक बयान में कहा कि गुटेरेस को इस सैन्य कार्रवाई के क्षेत्रीय स्तर पर गंभीर और चिंताजनक प्रभावों की आशंका है।

प्रवक्ता ने कहा, “वेनेजुएला की आंतरिक स्थिति से अलग हटकर भी, इस तरह के घटनाक्रम एक खतरनाक उदाहरण पेश करते हैं।”

दुजारिक के अनुसार, महासचिव लगातार इस बात पर जोर देते रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय कानून, विशेषकर संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सभी देशों द्वारा पूर्ण सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुटेरेस इस बात से बेहद चिंतित हैं कि अंतरराष्ट्रीय कानून के नियमों का पालन नहीं किया गया।

महासचिव ने मानवाधिकारों और कानून के शासन का पूरा सम्मान करते हुए “समावेशी संवाद” की अपील की है और सभी पक्षों से अंतरराष्ट्रीय कानून तथा संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सम्मान करने की आवश्यकता पर बल दिया है।

इस बीच, अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, शनिवार तड़के एक सैन्य अभियान के तहत अमेरिकी डेल्टा फोर्स ने वेनेजुएला के एक सैन्य अड्डे पर हमला किया और राष्ट्रपति मादुरो तथा उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में ले लिया। दोनों को एक युद्धपोत पर न्यूयॉर्क ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ संघीय अदालत में “नार्को-आतंकवाद” से जुड़े आरोप दर्ज किए गए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा, “वे एक जहाज पर हैं और न्यूयॉर्क जा रहे हैं। वे हेलीकॉप्टर से एक अच्छी उड़ान भरकर गए। मुझे यकीन है कि उन्हें यह पसंद आया होगा।”

–आईएएनएस

डीएससी


Show More
Back to top button