उर्वशी जोशी ब्रिस्टल ओपन स्क्वैश के क्वार्टर फाइनल में


ब्रिस्टल, 8 मार्च (आईएएनएस) भारत की उर्वशी जोशी दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई सोफी फैडली पर 3-2 की उलटफेर भरी जीत के साथ ब्रिस्टन ओपन स्क्वैश के महिला क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।

2023 राष्ट्रीय चैंपियनशिप की सेमीफाइनलिस्ट उर्वशी ने 3000 अमेरिकी डॉलर के चल रहे पीएसए चैलेंजर टूर्नामेंट के 35 मिनट के दूसरे दौर के कड़े मुकाबले में दो बार पिछड़ने के बाद 7-11, 11-6, 9-11, 11-5, 11-7 से जीत हासिल की। ।

महाराष्ट्र की खिलाड़ी, जिन्होंने पहले दौर में इंग्लैंड की जैस्मीन कलार को 21 मिनट में 11-4, 11-5, 9-11, 11-9 से हराया, क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त एरिन क्लासेन से भिड़ेंगी।

क्लासेन ने दूसरे दौर में इंग्लैंड की ओलिविया बेसेंट को 25 मिनट तक चले मुकाबले में 3-0 (11-5, 11-5, 14-12) से हरा दिया। दूसरे क्वार्टरफाइनल में माल्टा की चौथी वरीयता प्राप्त कोलेट सुल्ताना का मुकाबला आयरलैंड की गैरवरीयता प्राप्त ब्रिएन फ्लिन से होगा।

इस टूर्नामेंट में प्रवेश करने वाले अन्य भारतीयों में, तनिष्का जैन 32 मिनट में ब्रिएन फ्लिन से 11-4, 11-7, 9-11, 11-7 से हार गई।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button