सफाई कर्मचारी आयोग के गठन से कर्मचारियों को लाभ होगा : उपेंद्र कुशवाहा

पटना, 27 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार जनकल्याणकारी घोषणाएं कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने सफाई कर्मचारियों के लिए बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का निर्देश अधिकारियों को दिया, जो कर्मचारियों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री की घोषणा से राजनीति के गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि आने वाले दिनों में नीतीश कुमार अन्य वर्गों के लिए भी कुछ घोषणाएं कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फैसले की जहां सत्ता पक्ष ने सराहना की है तो वहीं, विपक्ष इसे बस चुनावी जुमला बता रहा है।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का फैसला स्वागत योग्य कदम है। जिससे सफाई कर्मचारियों को लाभ होगा। कुशवाहा ने इस फैसले के लिए सरकार की प्रशंसा की।
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में गरीबों-वंचितों के लिए काम किया जा रहा है। मुझे लगता है कि सफाई कर्मचारियों के लिए नीतीश कुमार का फैसला सही है और इसकी सराहना की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बताया कि बिहार राज्य में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों एवं हितों की सुरक्षा, कल्याण, पुनर्वास, सामाजिक उत्थान, शिकायतों के निवारण तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का विभाग को निर्देश दिया है।
यह आयोग सफाई कर्मियों के हितों और अधिकारों की सुरक्षा के संबंध में सरकार को सुझाव देगा तथा सफाई कार्यों में लगे लोगों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर उसे लागू करवाने के लिए समुचित कार्रवाई करेगा।
–आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम