नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। यूपी योद्धा मंगलवार को त्यागराज इंडोर स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 10 के 108वें मैच में तमिल थलाइवाज के खिलाफ मैट पर उतरेंगे तो उनका लक्ष्य जीत के साथ दिल्ली लेग का समापन करना होगा।
जीएमआर ग्रुप के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी योद्धा ने अपने पिछले मैच में शानदार वापसी करते हुए शनिवार को यू मुंबा के खिलाफ 39-23 से बड़ी जीत हासिल की।
दूसरी ओर तमिल थलाइवाज अपने पिछले मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 30-42 से हार गई थी।
वर्तमान में योद्धा लीग स्टैंडिंग में 28 अंकों और -47 के स्कोर अंतर के साथ 11वें स्थान पर हैं। जबकि, थलाइवाज 40 अंकों और 17 के स्कोर अंतर के साथ तालिका में उनसे सिर्फ एक स्थान ऊपर हैं।
दोनों टीमों का पीकेएल के इतिहास में 14 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें योद्धा ने पांच मैच जीते, जबकि तीन मैच टाई पर समाप्त हुए।
मैच से पहले बोलते हुए यूपी योद्धा के मुख्य कोच जसवीर सिंह ने कहा, “हमारे पिछले मैच को जीतने से टीम के आत्मविश्वास में काफी वृद्धि हुई है। हमारे सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं और इस टूर्नामेंट के आखिरी चरण में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं।”
–आईएएनएस
एएमजे/एबीएम