लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन गलन बढ़ी है। मंगलवार को तेज धूप तो निकली लेकिन बर्फीली हवाओं ने लोगों को ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया। सोमवार को मेरठ इस सीजन का सबसे ठंडा रहा। यहां पर न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। पिछले 24 घंटे में कानपुर शहर और मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा। लखनऊ का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम तापमान में वृद्धि के साथ 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
लखनऊ मौसम विभाग के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड अभी जारी रहेगा। शुक्रवार को मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। तेज धूप निकलने से और शीतलहर का दौर खत्म होने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है।
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर और झांसी में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है।