यूपी : घने कोहरे के साथ हुई दिन की शुरुआत

यूपी में कोहरे और गलन का कहर जारी है। मंगलवार को सुबह घने कोहरे के साथ हुई पर दिन चढ़ने के साथ धूप निकल आई।

राजधानी लखनऊ में मंगलवार की सुबह कोहरे के साथ हुई, लेकिन करीब साढ़े 11 बजे मौसम खुला और धूप निकली। हालांकि, गलन से राहत नहीं मिली है।

इसके पहले दिन का तापमान रविवार के 12.6 के मुकाबले सोमवार को 4.2 डिग्री चढ़कर 16.8 डिग्री दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़त हुई और पारा 7.3 की तुलना में 7.7 डिग्री रहा। रात 11 बजे के आसपास फिर घना कोहरा छाने लगा।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, दिन के तापमान में 4 डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी के बावजूद गलन रही। तेज हवाओं के कारण ठंड महसूस होती रही। अत्यधिक ठंड व कोहरे के कारण राजधानी को मंगलवार को भी रेड अलर्ट की श्रेणी में रखा गया है।

Show More
Back to top button