यूपी: सीनियर सेक्शन इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

यूपी: सीनियर सेक्शन इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सीबीआई ने देवरिया में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पी-वे) को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। वह अपने अधीनस्थ ट्रैक मेंटेनर का तबादला होने के बाद रिलीव करने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। इसकी शिकायत होने पर सीबीआई ने उसे रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।

सूत्रों के मुताबिक बुलंदशहर निवासी ट्रैक मेंटेनर चंद्रवीर ने सीबीआई, लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच में शिकायत की थी कि उसका तबादला 3 अप्रैल को मुरादाबाद डिवीजन में कर दिया गया था। उसकी एनओसी भी जारी कर दी गयी थी। हालांकि उसे रिलीव करने के लिए सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार 50 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं।

शिकायत सही पाए जाने पर सीबीआई की ट्रैप टीम को देवरिया भेजा गया। टीम ने चंद्रवीर को 20 हजार रुपये देकर संजय कुमार के पास भेजा। जैसे ही संजय कुमार ने रिश्वत की रकम अपने हाथ में ली, टीम ने उसे दबोच लिया। तत्पश्चात उसके आवास की तलाशी भी ली गयी। उसे बृहस्पतिवार को लखनऊ लाकर सीबीआई की विशेष अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

E-Magazine