यूपी : मुरादाबाद पुलिस ने साइबर ठगी करने वाली आरोपी महिला को किया गिरफ्तार


मुरादाबाद, 9 सितंबर (आईएएनएस)। मुरादाबाद पुलिस ने साइबर क्राइम की दुनिया में शातिर ठगी करने वाली एक महिला को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शादी करवाने वाली वेबसाइटों के नाम पर लोगों को फंसाकर विदेश से पार्सल आने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने उसके कब्जे से एक लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन, नौ एटीएम कार्ड, दो चेकबुक, एक पासबुक, छह सिम कार्ड और 20,570 रुपए नकद बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान कोनसम सुनीता पुत्री, कोनसम जॉन के रूप में हुई है। वह मूल रूप से मणिपुर के चंदेल जिले के गांव चापिकारोंग की रहने वाली है, लेकिन दिल्ली के उत्तम नगर के ओम विहार फेज-1, मकान नंबर 316, गली नंबर 2 में रह रही थी।

सुनीता ने पूछताछ में कबूल किया कि काम की तलाश में उत्तम नगर में एक युवक से उसकी मुलाकात हुई। उस युवक ने साइबर फ्रॉड का लालच देकर उसे कम समय में ज्यादा कमाई का सपना दिखाया। इसके बाद वह उसके साथ मिलकर ठगी का धंधा करने लगी। उसका मुख्य काम पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों के बैंक खाते जुटाना था, जिन्हें पैसे या सरकारी योजनाओं का लालच देकर खुलवाया जाता था। पैसे की निकासी का काम अन्य लोग संभालते थे।

यह मामला मुरादाबाद की एक महिला के साथ हुई ठगी से जुड़ा है। 31 अगस्त को पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी धारक आरव सिंह ने खुद को अमेरिका से पार्सल भेजने वाला बताया। बाद में विभिन्न मोबाइल नंबरों से कॉल करके खुद को कस्टम अधिकारी बताते हुए पार्सल में सोना व अन्य कीमती सामान होने की बात कही। मनी लॉन्ड्रिंग के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पीड़िता से कुल 94 लाख 78 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, जिसके आधार पर सुनीता को दिल्ली से दबोच लिया गया।

एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि सुनीता का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके खिलाफ दिल्ली के कई थानों में मुकदमा दर्ज हैं। गंगवार ने कहा, “साइबर ठगों के खिलाफ अभियान जारी है। इस गिरफ्तारी से नेटवर्क के बारे में काफी जानकारी सामने आई है। आगे अन्य लोगों को भी पकड़ा जाएगा।”

–आईएएनएस

एससीएच/एएस


Show More
Back to top button