चर्म निर्यात परिषद की ओर से घोषित किए गए 2022-23 के एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड में कानपुर के निर्यातकों का दबदबा रहा है। चमड़े के जूते निर्यात में शहर की एएफपीएल ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड को देश में पहला स्थान मिला है। शहर की झोली में 15 अवार्ड आए हैं। सुपरहाउस ग्रुप को दो श्रेणी में देश में पहला स्थान मिला है।
200-300 करोड़ के चमड़े के जूते निर्यात श्रेणी में एएफपीएल ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कानपुर को पहला स्थान मिला है। चमड़े की वस्तुएं 200-300 करोड़ निर्यात श्रेणी में खेमचंद हस्तशिल्प को पहला स्थान मिला। 100 करोड़ रुपये से अधिक और 200 करोड़ रुपये तक का तैयार चमड़ा श्रेणी में मॉडल टेनर्स कानपुर को पहला, सुपर टेनरी ग्रुप कानपुर को दूसरा स्थान मिला है।