यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को मिला हॉल-3 में बेस्ट स्टॉल का सम्मान


ग्रेटर नोएडा, 29 सितंबर (आईएएनएस)। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता और नवाचार की दमदार झलक पेश की है।

हॉल नंबर-3 में लगाए गए स्टॉल के लिए प्राधिकरण को ‘बेस्ट स्टॉल अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार औद्योगिक विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान द्वारा प्रदान किया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से यह सम्मान एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने ग्रहण किया।

बताया जा रहा है कि प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार के मार्गदर्शन और एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव के नेतृत्व में तैयार की गई डिजाइन कमेटी में एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और प्रेरणा सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन्हीं के निर्देशन में हॉल-3 में एक आकर्षक और तकनीकी रूप से उन्नत स्टॉल तैयार किया गया। स्टॉल में ग्रेटर नोएडा के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, विकास योजनाओं और निवेश के अवसरों को विस्तार से प्रदर्शित किया गया।

विशेष रूप से आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब और मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को प्रमुखता से दिखाया गया। ट्रेड शो के विशेषज्ञों द्वारा किए गए सर्वेक्षण में ग्रेटर नोएडा का डिस्प्ले सबसे प्रभावशाली पाया गया, जिसके आधार पर उसे यह सम्मान दिया गया। स्टॉल की सबसे बड़ी खासियत रही इसकी इंटरैक्टिव और हाई-टेक प्रेजेंटेशन स्टाइल। यहां लगाई गई अनोमॉर्फिक एलईडी वॉल, वेब स्टैंडी, डायमंड एलईडी क्यूब और एआई आधारित सेल्फी बूथ आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

इसके अलावा, क्विज और पजल गेम, न्यूरो सेंसर कार, वीआर सिमुलेटर गेम और लाइव मग पेंटिंग जैसी गतिविधियों ने खासकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह पैदा किया। 29 सितंबर को ट्रेड फेयर का अंतिम दिन होने के बावजूद स्टॉल पर उमड़ी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने न केवल विकास की तस्वीर पेश की, बल्कि नवाचार के माध्यम से युवाओं से भी सीधा संवाद स्थापित किया। यह पुरस्कार प्राधिकरण के लिए गौरव का विषय होने के साथ-साथ प्रदेश के विकास मॉडल की सफलता का भी प्रतीक है।

–आईएएनएस

पीकेटी/डीएससी


Show More
Back to top button